कुड़ुख भाषा सिखने के लिए (कुड़ुख भाषा सीखें )पर क्लिक करें
कुड़ुख भाषा बोलना जरुरी हैं। आज कुड़ुख जाती अपना भाषा को छोड़ कर दुसरों के भाषा बोल रहा हैं। हमारे जाती को बचाने के लिए हम सबको कुड़ुख भाषा सीखना होगा। कुड़ुख भाषा के साथ साथ हमारे संस्कृति को भी बचाना हैं। करम, सरहुल, जात्रा, फागुन इत्यादि के गीत और मांदल कैसे बजाया जाता हैं।
No comments:
Post a Comment